लम्बे समय के बाद मुम्बई के सिनेमाघरों “विवाह” का दूसरा सप्ताह
भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली निर्माता प्रदीप सिंह ,निशान्त उज्वल और प्रतीक सिंह की भोजपुरी फ़िल्म”विवाह”मुम्बई समेत कई राज्यो में दीपावली के शुभ अवरसर पर रिलीज किया था ,फ़िल्म ने अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि कमाई के मामले में भी मुम्बई बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्डो को तोड़ दिया है।सबसे उल्लेखनीय यह है विवाह भोजपुरी की यह पहली फ़िल्म होगी जो मुम्बई के सभी सिनेमाघरों में दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर सुपरहिट हो गया है । ।मंजुल ठाकुर निर्देशित इस फिल्म को लेकर बिहार में भी दर्शको के बीच कौतूहल मचा हुआ।छठ के सुबह अवसर पर बिहार झारखण्ड ,यूपी बेस्ट बंगाल और नेपाल के सभी सिनेमाघरों में विवाह रिलीज किया जा रहा है।उमीद जताई जा रही है कि फ़िल्म मुम्बई के बाद अब बिहार में भी अपना जादू चलायेगा।यशी फिल्म्स अभय सिन्हा प्रस्तुत इन असोसियेशन विथ प्रशांत निशान्त मोशन पिक्चर्स व वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डे चिंटू,संचिता बनर्जी, आकांक्षा अवस्थी संजय महानंद ,अवधेश मिश्रा व अन्य है