अभिनेता राकेश गुप्ता का भोजपुरी फ़िल्म”पश्यताप”का दूसरा लुक रिलीज
भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी पहली फ़िल्म त्रिशूल के जरिये भोजपुरी दर्शको के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले अभिनेता राकेश गुप्ता एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे है।शनिवार को रोज दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इनकी अपकमिंग फिल्म”पश्यताप”का दूसरा लुक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है दूसरा लूक में राकेश गुप्ता एक दम इंस्पायर लुक में नज़र आ रहे है।वही दूसरी तरह उनकी अभिनेत्री स्मिता सना मुश्कुरारी हुई दिख रही है।पश्यताप को लेकर राकेश गुप्ता कहते है कि यह फ़िल्म पूरी तरह से कॉमर्सियल बेस फ़िल्म है,जो केवल इंटरटेनमेंट के लिए ही बल्कि इसे देख कर कुछ सीखने का भी मौका मिल सकता है।पश्यताप कि कहानी का मुख्य रूप यह है कि आम जीवन मे अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख है।हम फ़िल्म को लेकर कुछ ज्यादा कुछ नही बोल सकते यह हम दर्शक बंधुओं पर छोड़ दिया ये वही डिसाइड करेंगे,क्योकि सभी एक्टर अपने फ़िल्म के लिए काफी मेहनत करते है ,उसका रिजल्ट दर्शको के हाथ मे होता है।इंस्पायर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सन्नी प्रकाश है ,जबकि निर्देशक सुनील मांझी है वो कहते है कि फ़िल्म पूरी तरह से नई पैटर्न की है ,जिसके गीत संगीत भी दर्शको को ध्यान में रखकर बनाया गया है।फ़िल्म को देखकर दर्शक फ़िल्म बार बार देखना पसंद कर सकते है।बरहाल फ़िल्म के फर्स्ट लुक रिलीज होते ही टीम के सभी लोग उत्साहित है।