बाबा की नगरी वाराणसी मे बसबरिया निवासी सोनू निगम को अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ ने किया सम्मानित
सीतामढ़ी। शहर के बसबरिया निवासी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध P.R.O सोनू निगम को बाबा की नगरी वाराणसी में बुधवार को फ़िल्म”राजा डोली लेके आजा”(Raja Doli Leke Aaja)के भव्य मुहूर्त के दौरान जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ(Dinesh lal yadav nirhuwa) ने एक बड़ा सम्मान किया है।जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कहा कि सीतामढ़ी के धरती पर भी ऐसे लाल है जो पूरे देश में कर रहे हैं कमाल।बताते चले कि सोनू निगम को फ़िल्म के शानदार पीआर के लिए उन्हें भोजपुरी सुपर पवन सिंह भी सम्मानित कर चुके है यही नही फरवरी माह में भगवान श्री राम की नगरी आयोध्या में सरस सलिल मैगज़ीन के द्वारा किये जाने वाले आवार्ड शो में भी उन्हें बेस्ट फ़िल्म पीआरओ के अवार्ड से नवाजे जा चुके है।हालिया में बिहार की राजधानी पटना में दीदीजी फॉउंडेशन ने भी उन्हें सांसद रामकृपाल यादव बीच भड़ी महफ़िल में उन्हें अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया।उल्लेखनीय यह है कि सोनू निगम फ़िल्म पीआरओ के पद पर आठ वर्षे से फ़िल्म इंडस्ट्री में कर रहे है।उन्होंने अपनी लेखनी के दम पर दर्जनों फिल्मो को सुपरहिट करवाया।सोनू निगम (sonu nigam)भोजपुरी जगत के कई बड़े स्टारों का भी पर्सनल पीआरओ रह चुके है जिसमे पवन सिंह ,अक्षरा सिंह,प्रदीप पाण्डेय चिंटू,अम्रपाली दुबे प्रिंस सिंह राजपूत, राकेश मिश्रा समेत अन्य नाम शामिल है।