
एक्शन मास्टर Shaolin mallesh का फिल्मी सफर
CINEMA: तमिल हिंदी मराठी,पंजाबी फिल्मो के साथ साथ भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपना छाप छोड़ने में रहे सक्रिय
PATNA: Sholin mallesh फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिनको किसी को परिचय देने का मोहताज नही है।इंडिया के सबसे से खूब सूरत शहर से Hyderabad शहर के एक मिडिल क्लास पारिवार से तालुकात रखने वाले शाओलिन मल्लेश आज फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा एक्शन मास्टर के रूप में जाने जाते है।इन्हों

ने अपनी फिल्म कैरियर की शुरूआत 15 वर्ष पूर्व तमिल फिल्म “छतामनाव भवती” की किया था।यह फ़िल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर फिल्मो में से एक रहे है।इन्होंने इस फ़िल्म के सफलता के बाद Tamil फिल्म इंडस्ट्री की लगभग 80 फिल्मे में action master के रूप में काम किया है।इसके बाद भी मल्लेश का संघर्ष जारी रहा है।दो वर्ष पूर्व उन्होंने बॉलीवुड के चार फिल्मे, Marathi की चार फिल्मे और Punjabi की एक फिल्मो का एक्शन मास्टर के रूप में अपना छाप छोड़ा है।एक्शन मास्टर मल्लेश से हुई बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज के समय मे फ़िल्म हिट करना है तो एक्शन का होना जरूरी रहता है।जिस तरह से फिल्मो में कहानी औऱ संगीत का होना जरूरी रहता उसी प्रकार से फिल्मो में एक्शन होना अति आवश्य है।आज के हर वर्ग के ऑडियंस एक्शन फिल्मे को काफी मात्रा में सराहना देते है।फ़िल्म में एक एक्शन फिल्म में जान ला देता है।उन्होंने बताया कि तमिल,बॉलीवुड, मराठी,पंजाबी फिल्मो के साथ इन्होंने भोजीबुड की पंद्रह फिल्मे किया है।पिछले वर्ष उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया था जिसमे crack fighter और Maine unko sajan chun liya काफी हिट रहा है।बताते चले कि उन्हें वर्ष 2019 में फ़िल्म “दुल्हन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2 “के लिए सबरंग फ़िल्म अवार्ड ने उन्हें वेस्ट action director के अवार्ड देकर नवाजा था।फ़िल्म एक्सपर्ट बता

ते है कि मल्लेश को आने से फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्शन जीवंत हो गया है।हर अभिनेता का यही चाहत होता है कि हमारे फ़िल्म का एक्शन मास्टर मल्लेश ही हो क्योकि एक से बढ़कर एक एक्शन स्टंट देने वाला मल्लेश ।अभिनेताओ से लेकर दर्शको के चहेते बन चुके है।बरहाल मल्लेश इन दिनों अपनी नई फिल्म”कइसे हो जाला प्यार”का शूटिंग लखनऊ में कर रहे है।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता pawan singh और निर्देशक Jagdish sharma है।