अबलेज यूथ क्लब का मिलन उत्सव 24 जनवरी को
पटना, 20 जनवरी कलाम न्यूज और अबलेज यूथ क्लब की ओर से आयोजित आयोजित मिलन उत्सव (सामाजिक ,सांस्कृतिक, साहित्यिक और शैक्षणिक मिलन) का आयोजन 24 जनवरी को किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक सुशांत सिंह और प्रियांशु शेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम में साहित्यिक व्यक्ति ,डॉक्टर, शिक्षक, गायक, गायिका, कोचिंग संचालक तथा सामाजिक कार्यकर्ता को एक जगह लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीआईजी विकास वैभव को आमंत्रित किया गया है।
वही संरक्षक दिनेश कुमार का कहना है कि मिलन एक प्रारूप है जिससे समाज को एक परिवार में संगठित किया जा सकता है,उसके लिए हम लोग प्रयासरत है। वही इस कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश ओझा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है| सलाहकार नसीम अख्तर का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता का विकास होता है।कार्यक्रम के लिए निधि राज ,प्रेरणा झा, डॉक्टर प्रतिज्ञा, सुजीत कुमार ,अंकित मौर्या और अनमोल सावरण लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं। मुकेश ओझा ने आग्रह किया कि सभी लोग 24 जनवरी को संस्कारशाला सह पुस्तकालय जकक्नपुर में जरूर आएं जिससे मिलन उत्सव को सफल बनाया जा सके।