अभिनेता से नेता बनने की तैयारी में लगे राकेश मिश्रा ,जन अधिकार पार्टी से लड़ेंगे चुनाव
भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक व नायक राकेश मिश्रा अब चुनावी दंगल में उतर गए है।जी हां अब वो अभिनेता के साथ साथ नेता के रूप में भी जाने जायेंगे।उन्होंने पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी ज्वाइन कर लिया है,और इनदिनों को अपने क्षेत्र में लोगो से सीधा संवाद स्थापित कर रहे है,लोगो ने अपने भवदीय विधायक प्रत्याशी राकेश मिश्रा को जीतने का सकल्प ले लिया है।बीते मंगलवार को अभिनेता राकेश मिश्रा को जन अधिकार पार्टी के द्वारा चुनाव चिन्ह कैची छाप मिल गया ।198 शाहपुर विधानसभा के प्रत्याशी है राकेश मिश्रा,वही से लड़ेंगे चुनाव।चुनाव चिन्ह मिलने पर राकेश खुशी जताते हुए कहा कि मैं बड़ी ही गौरवशाली हूँ जो उनके पार्टी से जुड़ का मौका मिला,उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव को तारीफ करते कहा कि आप हर एक एक के दिल मे बसे हुए है।मैं इस पार्टी के लिए खूब मेहनत करूँगा।जनता के हर एक एक दुःख में शामिल हो उंगा।पिछले दिनों आरा के धरती पर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को राकेश मिश्रा जोरदार अभिनंदन किया था।राकेश मिश्रा ने चुनाव चिन्ह मिलने ने अपनी सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि युवा नेता युवा सरकार।