
अभिनेता अंगद ओझा के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता
भोजपुरी फ़िल्म वायरस फेम अभिनेता अंगद ओझा ने अपना 36वां जन्मदिन बीते रविवार को माता रानी की पूजा पाठ कर बड़ी ही उत्साह पूर्वक मनाया।उन्होंने अपना जन्मदिन अपने फैमली मेंबर के साथ ही मनाया।उल्लेखनीय यह है कि बधाई देने वाले हज़ारो फैंस उन्हें फोन कर बधाई दिया।अंगद ओझा ने कहा कि यह जन्मदिन मेरे लिए यादगार रहा क्योंकि मेरे चाहने वाले हज़ारो दर्शको ने फोन कर मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया।इसके लिए मैं उनको दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।यह जन्मदिन बक़ाई में मेरे लिए यादगार पल की तरह रहेगा।बरहाल उनकी आगामी नई फिल्म “करिया”की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं।