अवार्ड विनिंग भोजपुरी फिल्म बंधन टूटे ना, प्यार के बंधन, जनम जनम के साथ , हम बाहुबली , परिवार, रणभूमि, चैलेंज जैसी 60 कामयाब भोजपुरी फिल्में बनाने वाले याशी फिल्म्स के अभय सिंहा ने पांच नई भोजपुरी फिल्मों की घोषणा की है। ये फिल्में हैं जयहिंद जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की शुटिंग खत्म हो गयी है और इसे फिरोज खान ने निर्देशित किया है। दुसरी फिल्म है भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के साथ सईंया अरब गईलेना जिसे प्रेमांशु निर्देशित कर रहे हैं। इसकी कुछ शुटिंग भी हो गयी है। तीसरी फिल्म है भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव की मुख्य भुमिका वाली फिल्म राजपथ जिसे अनिल अजिताभ निर्देशित करेंगे। अभय सिंहा ने पवन सिंह के साथ एक और फिल्म घातक की घोषणा भी की है जिसे टीनू वर्मा निर्देशित करेंगे। उनकी एक अन्य फिल्म है राबिनहुड पांडे जिसमें रितेश पांडे और मधुशर्मा की मुख्य भुमिका होगी। इस फिल्म को इस्तियाक शेख बंटी निर्देशित करेंगे। अभय सिंहा की कंपनी याशी फिल्म्स को साफ सुथरी पारिवारिक फिल्में बनाने के लिये जाना जाता है। पिछले साल रिलीज उनकी फिल्म मां तुझे सलाम, गुलामी और चैलेंज कामयाब फिल्म में मानी जाती है। अभय सिन्हा जी और याशी फिल्म्स की पूरी टीम को बधाई।