अब भोजपुरी में बनेगी फ़िल्म “टारगेट”
भोजपुरी पर्दे आजकल बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मो के टाईटलो पर फ़िल्म बनाने प्रचलन शुरू हो गया है।हर निर्माता अलग अलग टाईटलो पर फ़िल्म निर्माण करते है अब इसी कड़ी में निर्माता राज कुमार बी कनौजिया ने इस फ़िल्म को बनाने का शुभारंभ कर दिया।बीते दिनों फ़िल्म का मुहूर्त धूम धाम से एके लाईव रिकॉर्डिंग स्टूडियो भाईंदर में किया गया है।राम सिया फ़िल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत व अर्पिता फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता राज कुमार बी कनौजिया और निर्देशक धनंजय तिवारी है जबकि सह निर्माता दीनानाथ सहनी उर्फ छोटू ,लेखक वीरू ठाकुर,संगीत ओम झा,गीत श्याम देहाती,विकाश चंद्रवंशी,डीओपी ए बेलमुरगन,कास्टिंग डायरेक्टर झिटूरांझाबाबा व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है एक्शन किंग विशाल सिंह,रोबिन किलोशकर मुश्कान राज,मधु सिंह राजपूत,धामा वर्मा,रोहित पुष्कर,अजय,बाल गोविंद,अर्जुन यादव व उमेश सिंह है।जैसा कि फ़िल्म के नाम से जाहिर होता है कि फ़िल्म एक्शन बेस्ड है।भोजपुरी ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक तोहफा होगी ।फ़िल्म के निर्देशक धनंजय तिवारी का कहना है कि इस फ़िल्म का संगीत भी इसका प्लस पॉइन्ट होगा जिसमे अच्छे गाने सुनने और देंखने को मिलेंगे। निर्माता बताते है कि फ़िल्म की कहानी का विषय वस्तु बहुत अच्छी है।जो हद तक नया है।टारगेट नाम ही से आपके जेहन और दिल मे किसी काम को करने का टारगेट देती है।अब देखना होगा कि भोजपुरीया दर्शको के दिलो पर कैसा असर करती है ।मगर पूरी टीम इस प्रोजेक्ट के लिए बेहद उत्साहित है।