
अतुनिया टैलेंट नंबर -1 के विजेता बने विपुल राज
पटना : अतुनिया ग्रूप कि इकाई “द एलीग़ेंट इवेंट्स कम्पनी” द्वारा आयोजित अतुनिया टैलेंट नंबर -1 शो का फ़ाइनल राउंड सम्पन्न हो गया । इस शो के प्रथम विजेता का ख़िताब अररिया के विपुल राज ने प्राप्त किया वहीं आठ अन्य लोगों ने अलग-अलग कैटेगॉरी में प्रथम स्थान बना कर अपने कला का लोहा मनवाया जिसमें कॉमडी से रवि पुष्कर, सिंगिंग से अमरनाथ, कुकिंग से आर्या, मॉडलिंग से नवोदित रमन, ऐक्टिंग से सुमन सौरव, डान्सिंग से निराला, पोयट्री से स्नेहा दास, पेंटिंग से दीप रत्न ।
बिहार के चर्चित युवा उद्यमी, सोशल लीडर और अत्तुनिया ग्रूप के चेयरमैन प्रशांत प्रताप ने बताया की सभी प्रतिभागी ने अपने कला का अद्भुत प्रदर्शन किया कोई किसी से कम नहीं लेकिन इवेंट में विजेता तो कोई एक ही होता हैं। प्रशांत प्रताप ने प्रतिभागियों को संदेश देते हुए कहा की मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं वो या तो जीतते हैं या फिर सिखते हैं ।