
आज दिनांक 7 सितंबर 2020 को जदयू कलमजीवी प्रदेश
कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी के निश्चय संवाद के कार्यक्रम को कलमजीबी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात चंद्र जी और उनके कार्यकारिणी के प्रदेश पदाधिकारियों ने साथ मिलकर सुना । निश्चय संवाद के बीच डॉक्टर चंद्रा ने अपने बिहार के हर एक जिला के जिलाअध्यक्ष , प्रखंड अध्यक्ष से दूरभाष के द्वारा उनके साथ लगातार बातचीत करते रहें और साथ-साथ जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के लोगों का भारी संख्या में माननीय मुख्यमंत्री जी का उत्साह वर्धन भाषण सुनने का अवलोकन भी करते रहे । पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में कलमजीवियों ने बैठकर माननीय मुख्यमंत्री को सुना ।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत सारे विकास के कार्य को किया है जिसको उन्होंने विस्तृत रूप से बताया जिससे हमारे जदयू के सभी कार्यकर्ता और सुनने वाले श्रोतागण बहुत उत्साह से सुने और तारीफ की ।
उन्होंने विस्तृत में बताया कि कोरोना काल में कितने कितने परेशानियों का सामना करना पड़ा , हर स्तर पर जाकर हर परेशानियों को बखूबी लड़ते रहे और आज उसका परिणाम यह है कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच कर पा रहे हैं जिससे बढ़ती संख्या को कंट्रोल करने का रास्ता नजर आ रहा है । हमारे प्रदेश का रिकवरी रेट बहुत अच्छा है ।
डॉक्टर चंद्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव , प्रधान सचिव , विभिन्न विभागों स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव , सभी जिलों के जिलाधिकारी के रात दिन अथक प्रयास से इस बार के बाढ़ का भीषण समस्या के साथ करोना जैसे महामारी से लड़ते हुए बिहार को जटिल संकट काल से निकाल रहे हैं जो की बहुत बड़ी बात है , मैं उन सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं ।
निश्चय संवाद कार्यक्रम के बाद प्रदेश जदयू कलम जीवी कार्यालय में प्रदेश महासचिव अनुराग समरूप का जन्मदिन मनाया गया उपस्थित माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात चंद्र जी और तमाम प्रदेश के पदाधिकारी गण ने बधाई दिया ।
इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना महासचिव विशाल वर्मा विजय श्रीवास्तव अनुराग समरूप चेतन थेरानी और रश्मि लता जी के साथ कलमजीवी के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष की पूरी टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उपस्थित थे ।