एनएसआई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म रक्षा ए बांड एंड डयूटी रिलीज
पटना 03 अगस्त भाई-बहन के अटूट प्यार और रिश्ते पर आधारित और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण एनएसआई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म
रक्षा ए बांड एंड डयूटी रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रिलीज कर दी गयी है।
जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान
निर्देशित शार्ट फिल्म रक्षा ए बांड एंड डयूटी रिलीज कर दी गयी है। इस
फिल्म में शांदिल इशान, नेहा प्रिया, पिंटू इशान, विक्रम राजपूत, रवि
मेहता और विनय कुमार ने मुख्य किरदार निभाये है। आकाश ने कलाकारों का
मेकअप किया है। शांदिल इशान के सशक्त लेखन और निर्देशन में बनी इस शार्ट
फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में एक जाबांज सेना के
जवान और उसकी बहन के बीच रिश्ते को दर्शाया गया है। फिल्म में दिखाया गया
है कि सेना का एक जवान मां-पिता की मौत के बाद बहन की परवरिश करता है। जब
उसकी बहन की शादी होने वाली थी तब उसे चीन से युद्ध के लिये गालवान घाटी
जाना पड़ता है जहां वीरता से लड़ते हुये वह शहीद हो जाता है। इसके बाद
शहीद जवान की बहन यह प्रण लेती है कि वह भी भारतीय सेना में जायेगी और
देश की सेवा करेगी।
शांदिल इशान ने कहा कि फिल्म रक्षा ए बांड एंड डयूटी के माध्यम से
हमने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के साथ ही देशभक्ति के जब्बे को भी दिखाया
है।उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन भाई की लंबी उम्र के साथ खुद की
सुरक्षा को एक डोर से बांधने के लिए बहनें राखी बांधती हैं। वहीं, भाई भी
बहन की ताउम्र रक्षा करने का वादा करता है। उन्होंने कहा कि वीर जवानों
ने हमारे देश के लिए अपना खून बहाया है। आज भी जवान जब दिन-रात सीमा पर
खड़े रहकर देश की रक्षा करते हैं, तब हम चैन से सो पाते हैं। यह फिल्म
लद्दाख के गालवान घाटी में शहीद भारतीय सैनिकों को ट्रिब्यूट है।