भोजपुरी सिने जगत के एक्शन किंग के नाम से विख्यात खूबसूरत अभिनेता विशाल सिंह की आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म “राजकुमार” का रिलीज डेट आठ मार्च को फाईनल कर दिया गया है।नूरजहाँ फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते वेभ म्यूजिक ने अपने ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया था।जिसे दर्शको द्व।रा जबदरस्त रिस्पॉन्स मिली है।इसे देख कर निर्मात्री नूरजहाँ ने फ़िल्म को रिलीज करने का डेट निर्धान आठ मार्च को तय की है।बाते चले कि फ़िल्म का विषय वस्तु बड़ी ही लजाबाब हैं।फ़िल्म के हर एक एक सीन दर्शको को भरपूर मनोरंजन करवायेगी।अभिनेता विशाल सिंह के ऊपर एक से बढ़कर एक एक्शन सिन फिल्माया गया है। कई ऐसे स्टंट है जिसे देख दर्शक दाँतो तले उंगली काटने पर मजबूर हो जाएंगे ।फ़िल्म के प्रति लोगो मे कौतुहल मची हुई है। फ़िल्म एक्सपर्ट फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है कि फ़िल्म देखने वाले लोगो की होड़ लग सकती है।जिस हिसाब से फ़िल्म का कंटेंट एवं टाईटल है ,उसी हिसाब से फ़िल्म की मेकिंग भी की गई है।हेमताज अली निर्देशित फ़िल्म के लेखक भी हेमताज अली खुद ही है।हालांकि संगीत दामोदर राव,गीत प्यारे लाल यादव,आज़ाद सिंह,राजेश मिश्रा, डीओपी शाहिल जे अंसारी व राहुल सक्सेना,एक्शन शाहबुद्दीन शेख़, नृत्य ज्ञान सिंह,संजय कोर्बे,संजय सुमन,विकास कुमार ,कार्यकारी निर्माता सलीम शेख व प्रचारक सोनू निगम है।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार है विशाल सिंह,रितिका शर्मा,आईरा शेख ,अयाज़ खान व अन्य है।