
26 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी “भूचाल”
ए आर जे फ़िल्मस के बैनर तले बनी भोजपुरी मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म “भूचाल”का रिलीजिंग डेट फाइनल हो गया है।जिसे 26 मई को बिहार झारखण्ड के सम्पूर्ण सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज किया जायेगा।
ए आर जे फ़िल्मस के द्वारा निर्माण की हुई इस फ़िल्म के निर्देशक राजू चौहान हैं। भूचाल अनोखी कहानियों की संगम वाली फिल्म है जिसके कंटेंट काफी स्ट्रांग है जो आज के पीढियो को बहुत पसंद आ सकती है फ़िल्म के मुख्य कलाकार है सतेंद्र सिंह ,निधि झा, हीरा यादव ,राज प्रेमी व अन्य है।
उल्लेखनीय यह है कि भुचाल निधि झा की पहली फ़िल्म रिलीज होगी ,जो उनके शादी के एक वर्ष के बाद रिलीज हो रही है।
बताते चले कि भुचाल में एक से बढ़कर एक एक्शन दृश्य और गाने फिल्माये गए है। जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे।