25 नवंबर को आइडिया और वोडाफोन के लाइव चैट सेशन से जुड़ेगी श्यामली श्रीवास्तव
मुंबई 24 नवंबर भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और एंकर श्यामली श्रीवास्तव मोबाइल कंपनी आइडिया और वोडाफोन के जरिये 25 नवंबर को लोगों से बात करने जा रही है।
श्यामली श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशंसको की डिमांड पर वह एक बार फिर आइडिया और वोडाफोन की ओर से लाइव चैट सेशन के जरिए लोगों से जुड़ने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि
उनके कई प्रशंसक उनकी जिंदगी और उनके करियर की सफलता के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। इसी को लेकर वह 25 नवंबर को आइडिया और वोडाफोन की ओर से आयोजित होने वाले लाइव चैट के जरिये अपने प्रशंसकों से बात करेंगी।
श्यामली श्रीवास्तव ने बताया कि वह आइडिया के स्टार टॉक के जरिये शाम चार बजे से एक घंटे के लिये अपने प्रशंसकों से बात करेंगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह वोडाफोन की ओर से वह सेलेब चाट के जरिये पांच बजे से छह बजे तक अपने प्रशंसकों से बात करेंगी। आइडिया से जुड़े लोग 533333 टॉल फ्री नंबर जबकि वोडाफोन के यूजर्स 5040488 टॉल फ्री नंबर पर श्यामली श्रीवास्तव से बात कर सकते हैं।