22 साल के लड़के से रोमांस कर रही हैं ऐक्ट्रेस
अपने से 8 साल छोटे हीरो के साथ रोमांस कर रही हैं पूनम दूबे
हीरो 22साल का और हीरोइन 30 साल की, बन रही है एक अनोखी लव स्टोरी
फिल्मों में ज्यादा उम्र के हीरो के साथ कम उम्र की हीरोइनों की जोड़ियां आमतौर पर देखने को मिलती हैं। मगर बॉलीवुड फिल्मों में तो कई बार हीरो-हीरोइन की कई ऐसी जोड़ियां भी बनी हैं, जिनमें बड़ी उम्र की हीरोइनों ने अपने से छोटे उम्र के हीरो के साथ स्क्रीन शेयर किया है। ऐसी जोड़ियों ने फिल्मों में कई रोमांटिक सीन देकर प्रशंसा बटोरी है। ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर ने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रोमांस किया था। हालांकि रियल लाइफ में रणबीर कपूर ऐश्वर्या से 9 साल छोटे हैं। अब भोजपुरी में भी एक ऐसी ही फिल्म बनने जा रही है जिसमें हीरो की उम्र से ज्यादा हीरोइन की उम्र है। और इतनी हिम्मत का काम करने जा रही है भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे। जी हां, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हिरोइनों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी पूनम दुबे की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें पूनम एक बेहद टीन एज लड़के के साथ पेड़ के नीचे रोमांस करती दिख रही हैं।
दरअसल यह पूनम दुबे की अपकमिंग फिल्म का एक सीन है। इस भोजपुरी फिल्म में एक 22 साल के लड़के को 30साल की लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में पूनम दुबे अपनी इस भूमिका को बेहद चुनौतीपूर्ण मानती हैं।
तो भोजपुरी दर्शक तैयार हो जाएं एक फ्रेश और अनोखी लव स्टोरी देखने के लिए, जिसमें हीरोइन और हीरो के बीच उम्र का काफी फर्क है।
आपको बता दें कि पूनम दूबे ने हाल ही में अपनी भोजपुरी फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” की शूटिंग पूरी की है। अरविंद अकेला कल्लू के साथ फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” मेे सात हीरोइन हैं। भोजपुरी के लगभग सभी स्टार्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूनम दुबे का रोल इस फिल्म में बहुत शानदार है।
खैर फिलहाल तो पूनम दुबे की इस तस्वीर की बेहद चर्चा हो रही है, जिसमें वह एक कम उम्र लड़के के साथ दिख रही हैं। हालांकि अभी इस फिल्म के टाइटल और बाकी स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की गई है। मगर दर्शकों को अभी से इस फिल्म को लेकर एक उत्सुकता जग गई है।
पूनम दुबे के फैन्स के लिए यह फिल्म बहुत विशेष होगी जिसमें उनका लुक तो डिफरेंट है ही, उनका किरदार भी काफी इंट्रेस्टिंग और चैलेंजिंग है।
गौरतलब है कि अपनी फिल्मों, अपने लुक और अपने ग्लैमरस किरदारों के अलावा पूनम दुबे अपनी हॉट तस्वीरों और आकर्षक वीडियो की वजह से भी सोशल मीडिया में सुर्खियों में छाई रहती हैं. रवि किशन, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, यश मिश्रा, रितेश पांडे, कल्लू और अंकुश राजा जैसे लगभग सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकी पूनम दूबे के अंदाज के लोग दीवाने हैं. अब लगता है कि अपनी इस नई फिल्म से भी वह सुर्खियां बटोरने में सफल रहेगी।