20 वां अंतर्राज्जीय कराटे प्रतियोगिता 2019 का पुरस्कार वितरण संपन्न
पटना 27 नवंबर ली मार्शल आटर्स की ओर से आयोजित 20 वां अंतर्राज्जीय कराटे प्रतियोगिता 2019 का पुरस्कार वितरण आज संपन्न हो गया।
ली मार्शल आर्टस की ओर से 20 वां अंतर्राज्जीय कराटे प्रतियोगिता
2019 का आयोजन किया गया था जिसमें बिहार ,झारखंड और बंगल के बच्चों ने हिस्सा लिया था। कराटे प्रतियोगिता 2019 पुरस्कार वितरण संपन्न राजधानी पटना के पीएन मॉल के क्लार्क इन होटल में किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अरूण गोविल ने विभिन्न प्रदेश से आये करीब 1200 कराटे खिलाड़ी के साथ उनके प्रशिक्षकों और ट्रेनरों को सम्मानित किया।
अरूण गोविल ने कहा कि कराटे शारीरिक और मानसिक क्षमता के विकास के लिये सबसे उत्तम साधन है। उन्होंने बच्चों को कराटे में भाग लेने के लिये प्रशंसा की। उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष सिहान अविनाश कुमार को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि वह ऐसे आयोजन हमेशा करते रहें जिससे
बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता रहे।