19th Bhojpuri Film Awards
भोजपुरी सिनेमा जगत से जुड़े निर्माता, निर्देशक कलाकार और टेक्निशियंस को सम्मानित करने का सिलसिला 2005 में भोजपुरी फिल्म अवार्ड के माध्यम से शुरू किया गया था. 2024 में भोजपुरी सिनेमा के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित जूरी – बेस्ड अवार्ड समारोह, अपने उन्नीसवी साल में प्रवेश किया है. 19th भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में उन् फिल्मों को शामिल किया जायेगा जो 1 Jan 2023 से लेकर 31 Dec 2023 तक सिनेमा हॉल व सैटेलाइट चैनल पे रिलीज़ की गयी हैं.
भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता ने घोषणा की है की “अवार्ड समारोह 14 December 2024 को शाम 6 बजे, Atharva Auditorium, Malad, Mumbai में आयोजित किया जायेगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारिख 25 November 2024 है.
जूरी द्वारा चुनी गयी फिल्मो की घोषणा December के पहले सप्ताह में की जाएगी.
निर्देशक प्रमोद शास्त्री 19th भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह के निर्देशन की कमान सम्भालेंगें.
19th भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सितारों के परफॉरमेंस से सुजज्जित होगा. हर साल की तरह भोजपुरी सिनेमा के निर्माता, निर्देशक, टेक्निशियंस और सितारे अवार्ड समारोह में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा को सुशोभित करेंगे. प्रवेश फॉर्म्स भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के दफ्तर, 208 Nadiadwala Market, Near Rly Station Malad East, Mumbai शाम 6 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है.
आपका आभारी
विनोद कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमेटी)