Recent News
18 अक्टूबर से अरविन्द अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह की जोड़ी का धमाल मुंबई, गुजरात में 
Spread the love

18 अक्टूबर से अरविन्द अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह की जोड़ी का धमाल मुंबई, गुजरात में 

18 अक्टूबर से रिलीज हो रही भोजपुरी फिल्म छलिया से करोड़ों दिलों की धड़कन युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है। उनकी रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर दर्शकों की धड़कन बढ़ाने व रोमांचित करने वाली है। इस फ़िल्म से अभिनेता हर्ष ठाकुर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एन्ट्री कर रहे हैं। यह फिल्म एक्‍शन, इमोशन, रोमांस, फैमिली ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की रमणीय स्थलों पर की गई  है।स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले निर्मित की गई फिल्म छलिया के निर्माता निर्माता गौतम सिंह हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने संभाला है। फिल्‍म के सहनिर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं। लेखक एस के चौहान हैं। संगीतकार अविनाश झा घुंघरू तथा गीतकार मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। छायांकन नीतू इकबाल सिंह, नृत्य रिकी गुप्‍ता, दिलीप मिस्‍त्री का है। मुख्य भूमिका में अरविन्द अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, हर्ष ठाकुर, निशा झा, मनोज टाइगर, अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर, कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव, राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल हैं। मेंहमान कलाकार लवली गर्ल ऋतु सिंह व कनक यादव हैं।

News Reporter
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *