राम इंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू
भोजपुरी फ़िल्म निर्माण कंपनी राम इंटरटेनमेंट बैनर की नई दूसरी फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुम्बई में पूजा पाठ कर शुरुवात हो गई है।राम अवध प्रजाति द्व।रा निर्माण की जा रही फ़िल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर है जबकि संगीतकार कृष्णा बेदर्दी,पटकथा -संवाद कैशल शर्मा,नृत्य महेश अचार्या,डीओपी कुणाल जीना व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता प्रमोद प्रेमी,निशा दुबे,अमरीश सिंह,जय प्रकाश,पुष्पा शुक्ला,महेश आचार्य, निर्भय यादव व अन्य है।बताते चले कि छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के वर्ष (2018) की फाइनलिस्ट रह चुकी बिग बॉस फेम् प्रीति वर्मा इस फ़िल्म से भोजपुरी पर्दे पर दस्तक दे रही है।सबसे अहम बात यह कि फ़िल्म के टाईटल को अभी गुप्त रखा गया है।जो बेहद ही आकर्षक है।उल्लेखनीय यह है फ़िल्म को लेकर एक्साईटेड अभिनेता प्रमोद प्रेमी ने फ़िल्म को लेकर बताया कि निर्देशक रितेश ठाकुर के साथ मेरी यह चौथी फ़िल्म है।क्योंकि मैं उन्ही के फ़िल्म से भोजपुरी पर्दे पर प्रदार्पण किया था।यह हमारे लिए लक्की निर्देशक के साथ बड़े भाई भी है।इनकी निर्देशन और काम करने का स्टाईल बहुत ही लाजबाब है।सबसे दिलचस्प की बात यह होती है कि रितेश जी की फिल्मों की सब्जेक्ट और कंटेन्ट बड़ी ही दमदार होती है,जो भोजपुरी के तमाम फिल्मो से भिन्न होती है,दर्शको को किसी न किसी रूप से इनके फिल्मो के माध्यम से कुछ सीखने को मिलता है।बरहाल बन रही फिल्म की विषय बस्तु बड़ी ही अच्छी है जिसमे कोई एक्शन तक नही है ,ये अपने आप मे एक अलग मुद्दा है।उम्मीद करता हूँ कि दर्शको को ये फ़िल्म बेहद पसंद आयेगी।