मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 का ऑडिशन 29 सितंबर को बिहारशरीफ में
बिहारशरीफ 03 सितंबर इवेंट कंपनी सुपरनोवा इवेंट मैनेजमेंट की ओर से
आयोजित होने वाले मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 का पहला ऑडिशन बिहारशरीफ
में 29 सितंबर को होगा।
मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 का पहला ऑडिशन बिहारशरीफ में आगामी 29
सितंबर को शहर के कांटा पर स्तिथ सिटी पैलेस में आयोजित किया जा रहा
है।शो का आयोजन मिस्टर पटना और जाने माने मॉडल शुभम कुमार सिंह कर रहे
हैं। शुभम कुमार सिंह ने बताया कि ऑडिशन के लिये मात्र 300 रूपये फीस रखी
गयी है।ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक लिये जायेंगे। शो में हिस्सा
लेने के लिये 9507932080 और 8340467601 फोन नंबर पर संपर्क कर जानकारी
ली जा सकती है।बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्तिथ नाइन स्पा एंड सैलून में
फॉर्म उपलब्द्ध है । फॉर्म जमा करने के लिये अंतिम तारीख 20 सितंबर
निर्धारित की गयी है।
शुभम कुमार सिंह ने बताया कि हम बिहारी सिर्फ आईएएस,आईपीएस नही बल्कि
मिस्टर और मिस इंडिया बनने की भी काबलियत भी रखते हैं। मिस्टर एंड मिस
मगध के पहले सीजन के विजेताओ ने अपनी कला का परचम अन्य शोज में तथा अन्य
राज्यो में भी लहराया । छोटे शहर के बच्चों में भी अपार प्रतिभा होती है
बस उन्हें एक मंच की ज़रूरत होती है जो मिस्टर एंड मिस मगध उन्हें देता
है।बिहारशरीफ के बाद अगला आडिशन नवादा और गया में भी लिया जाएगा।