भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने काम से अपनी पहचान बनाया अभिषेक सम्राट।
मेहनत करने वाले की कभी हर नहीं होती ऐसा सबने सुना होगा बात कर रहे है सहायक निर्देशक अभिषेक सम्राट की सपना तो हर कोई देखता है मगर उसे सच करने का जज्बा कुछ लोगो में ही होता है भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने काम से अपनी पहचान बनाया अभिषेक ने उन्होंने कई नामी निर्देशक के साथ काम कर अपनी अच्छी छवि बनाई उनके दिलों में निर्देशक बिनोद तिवारी, फिल्म निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती, निर्देशक प्रशांत नागेन्द्र, निर्देशक फिरोज खान, फिल्म- तबादला, जय हिन्द, राजा राजकुमार, संघर्स,अभी पवन पुत्र, जो फ्लोर पे है जिसके निर्देशक फिरोज खान है।
आज मोस्ट टैलेंटेड पापुलर निर्देशक फिरोज खान के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम कर रहे है अभिषेक सम्राट बात चीत के दौरान फिरोज खान ने बताया अभिषेक ऐसा महनती लड़का है जो काम को लेकर हमेसा तैयार रहता है मैंने कभी उस अपने साथ आराम करते नहीं देखा उसके काम के तरीके को देख ऐसा लगता है कि बहुत जल्द ही वो अपनी मंजिल को पा लेगा अभिषेक सहायक निर्देशक के साथ- साथ बहुत अच्छा कलाकार भी है।
वही बात हुई हमारी पावर स्टार पावन सिंह से तो अभिषेक सम्राट के काम को लेकर काफी सराहना उन्होंने जैसे की आपलोगो को पता होगा कि एक स्टार हीरो और टैलेंटेड निर्देशक जब किसी के काम की तारीफ करते है तो क्यों करते है वहीं बात हुई हमारी अभिषेक से की आप क्यों इंडस्ट्री में आए आपका सपना क्या है तो उन्होंने बताया सपना तो हर कोई देखता है और सबके सपने अलग – अलग होते है