भोजपुरी फिल्मो के खलनायक बने रियाल नायक
भाजपा सांसद माफी मांगे ।जयशंकर सिंह अध्यक्ष जनशक्तिफाउंडेशनप्रेस वार्ता मेंदिया बयान ।देश के किसानों के खिलाफ यह बोलना देश द्रोह।देश के किसानो के विषय मे बड़बोले पन की भाषा बोलने वाले महाराष्ट्र मुंबई के उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी देश के किसानों से माफी मांगे ,यह मांग फेरीवालों के नेता और सामाजिक संस्था जनशक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष जय शंकर सिंह ने की है ।हाल ही में सम्मानित चैनल ए बी पी न्यूज़ पर बोलते हुए भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने यह कहा कि सभी किसान बेरोजगारी या भूखमरी के कारण आत्महत्या नही करते ,आत्महत्या का फैशन चल रहा है ।जय शंकर सिंह ने कहा कि देश का किसान ही इन देश की उन्नति ,प्रगति और विकास की पहचान है उनके विषय मे इस तरह का बयान देना किसी देश द्रोह से कम नही है ।महाराष्ट्र सरकार से भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी पर अपराध दर्ज करने की मांग भी श्री सिंह ने किया है।श्री सिंह ने कहा कि आज देश की सीमा पर अपने जाबांजी का परिचय कोई देता है तो वह किसान का बेटा देता है ।अंबानी और अडानी के परिवार का कोई भी सदस्य सीमा पर जाकर गोली नही खाता ।उन किसानों के बारे में इस तरह की बेजबान वाली बात कहकर भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने देश के किसानों का दिल दुखाया है उनकी देश भक्ति पर संदेह किया है ।उन्हें तत्काल देश के किसानों से माफी माँगना चाहिए और सरकार व चुनाव आयोग को उनपर अपराध दर्ज करना चाहिए ।हाल में इनकी रिलीज हुई फ़िल्म”क्रेक फाईटर”में इनके अभिनय को दर्शको ने खूब सराहा हैं।Attachments area