![पवन-सुजीत का अनोखा रिकॉर्ड](https://filmizone.in/wp-content/uploads/2019/06/FB_IMG_1560751748404.jpg)
पवन-सुजीत का अनोखा रिकॉर्ड
भोजपुरी फ़िल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की जोड़ी पिछले कई सालों बॉक्स ऑफिस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने में सक्रिय रही है,इस वर्ष होली पर रिलीज हुई फ़िल्म”क्रेक फाइटर”ने बिहार में अबतक का सबसे बड़ा ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित की गई है।यही नही बिहार में अपार सफलता के बाद फ़िल्म ने मुम्बई,दिल्ली ,यूपी,गुजरात सहित कई अन्य स्टेटो भी अनोखा रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है,वो भी चाहे फ़िल्म के मेकिंग से लेकर फ़िल्म के व्यवसाय तक बताते चले कि पवन -सुजीत की जोड़ी हमेशा एक दूसरे के लिए लक्की साबित होते हैं।पवन सिंह निर्देशक सुजीत को लेकर कहते है कि वो एक अच्छे इंसान के साथ साथ वो एक अच्छे मल्टी टैलेंटेड कुशल निर्देशक ,जो अपने फिल्मो काफी मेहनत करते अक्सर दिखते रहते है।वही सुजीत कुमार सिंह कहते है कि पवन जी के साथ काम करके मैं कॉम्फरटेबल फील होती हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि वो कितना से बड़ा सिन क्यो ना हों वो बड़ी ही बारीकी पूवर्क निभाते है।अपने फिल्मो को खूद को अपने लुक डिस्कोवर्ड करते है,बरहाल फ़िल्म के निर्माता उपेंद्र सिंह है,गौरतलब की बात यह कि फ़िल्म पूरे भारत मे ढाई करोड़ के आधीक नेट बिजनेस की हैं।इसकी जानकारी खुद ही अलग अलग जोन के डिस्ट्रीब्यूटरो ने दिया है।निर्देशक सुजीत कुमार सिंह एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में दिखे जाते है ,जिनकी हर फिल्मे बॉक्स नया कृतिमान स्थापित करने में सफल रहती है।भोजपुरी पर्दे पर पवन -सुजीत की जोड़ी ,सत्या,वांटेड भोजपुरिया राजा,धड़कन और अब क्रेक फाईटर जैसी बड़ी सफलतम फ़िल्म दे चुके हैं।