
निर्माता अभय सिन्हा की नई फ़िल्म “बजरंगी “का फर्स्ट लुक रिलीज, एक्शन मूड मे दिख रहा पवन सिंह का अवतार
भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह की नई फ़िल्म “बजरंगी “का फर्स्ट लुक आज निर्माता अभय सिन्हा और निर्देशक रजनीश मिश्रा के द्वारा सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है, फ़िल्म के फर्स्ट लुक आते ही उनके फैसो के बिच कैतूहल मच गया है,सोशल मिडिया पवन सिंह का यह एक्शन अवतार दर्शकों बेहद पसंद aa रहा हैं. निर्देशक का कहना है की इस फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जायेगा.