
ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का मदमस्त कर देने वाला गाना ‘अहिरान’ रिलीज के साथ हुआ वायरल
भोजपुरी संगीतप्रेमियों के लिए ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना ‘अहिरान’ आज सुर म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है, जो रिलीज के कुछ समय बाद से ही वायरल होने लगा है। इस गाने को कुछ ही मिनटों में लाखों लोगों ने देख लिया है। इस गाने की ख़ास बात ये है कि इसमें खेसारीलाल यादव के साथ मल्टी कास्ट का धमाल देखने को मिल रह है। जहाँ खेसारीलाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाने की पिच को हाई रखा है, वहीँ अपनी शोख अदाओं से बॉलीवुड कलाकार आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह ने आग लगा दी है। गाने में गीत संगीत इतने लाजवाब हैं कि कोई भी इसे सुनकर थिरकने से खुद को रोक नहीं पायेगा। यही वजह है कि गाने के व्यूज का मीटर लगातार बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि कल जब गाना ‘अहिरान’ का टीजर आउट हुआ था, तभी से खेसारीलाल यादव और भोजपुरी संगीत प्रेमियों को इस गाने का बेसब्री से इन्तजार था, जो आज सुबह खत्म हो गया। इसका असर साफ़ गाने पर देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस गाने ने आज जो बज क्रिएट किया है, वो नया इतिहास बनाने की ओर बढने वाला है। ऐसा मानना है फिल्म “अग्निपरीक्षा” के निर्माता सुरेन्द्र यादव का। वैसे मालूम हो कि गाना ‘अहिरान’ इसी फिल्म का है, जिसमें खेसारीलाल यादव मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं। वहीँ फिल्म के निर्देशक निर्देशक लाल बाबू पंडित ने भी गाने और खेसारीलाल यादव की तारीफ की।
लिंक : https://youtu.be/TXvncqCnteo?si=zEVXCTrdoAC12Ee9
यूट्यूब पर रिलीज के बाद फैंस इस गाने पर रिल्स भी बनाने लगे हैं, जिसको लेकर खेसारीलाल यादव बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जिस गाने पर मेरे भगवान ऑडियंस झूम उठे, वो गाना मेरे लिए सबसे ख़ास है। बांकी गाने भी मेरे लिए अहम है, क्योंकि हम सभी मेहनत कर इसे बनाते हैं। लोगों का प्यार मुझे मेरे काम की वजह से मिलाता है। इसके लिए सबका शुक्रगुजार हूँ। यह गाना सबों का पसंद आ रहा है, उम्मीद है फिल्म भी खूब भाएगी। ‘अहिरान’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि मनोरंजन का सुपर डोज है। इसको बनाते समय हमारी कोशिश थी कि यह गाना न केवल कानों को अच्छा लगे, बल्कि दिल को भी छू जाए।
गौरतलब है कि खेसारीलाल यादव के इस वायरल गाने के बोल लिखे हैं आशुतोष तिवारी ने, जबकि इसका संगीत तैयार किया है सुर म्यूजिक ने। गाने को कोरियोग्राफ किया है लक्की विश्वकर्मा ने.