Recent News
इनर व्हील क्लब ने मनाया विश्व शांति दिवस
Spread the love

इनर व्हील क्लब ने मनाया विश्व शांति दिवस

आज दिनाक 21/09/2019 को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना के द्वारा अन्तराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया । सफेद रंग शांति का प्रतीक है इसलिए सफेद रंग का बैलून उड़ाकर शांति दिवस मनाया गया । हमारे क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष यह कोशिश रहती है कि इस दिन सफेद रंग का बैलून उड़कर लोगो तक शांति का संदेश पहुचाया जाय । आज हमारे देश मे बहुत अशांति है छोटी सी कोशिश के द्वारा शांति का सन्देश लोगो तक पहुचने का प्रयास करते है । इस मौके पर अध्यक्ष विभा चरण पहाड़ी , स्वेता प्रसाद, अंजू गुप्ता ,निकेता ,कंचन ,कविता, कुमकुम , पूनम , रीना यवं अन्य सदस्याएं मौजूद थी ।

News Reporter
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *