आस्था के महापर्व पर स्वीगी ने किया छठ सामग्री का वितरण
पटना। आस्था के महापर्व छठ पर देश की सबसे बड़ी फूड सप्लाई चेन् स्वीगी ने पहल करते हुए इस वर्ष पटना के प्रत्येक झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में छठ व्रतियों को छठ पूजन की सामग्री वितरित की। सामग्री वितरण की शुरुआत राजेंद्रनगर स्थित दिनकर गोलम्बर चैराहा के नजदीक स्लम एरिया से की गई। स्वीगी द्वारा गुरुवार को पूजन सामग्री तैयार करने में उपयोग किए जाने वाली सामग्री जिनमें चावलए आटा, घी आदि के साथ-साथ अराध्य देव सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के क्रम में छठ व्रतियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले परिधान यथा साड़ीए धोती जैसे वस्त्र का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित स्वीगी के सिटी हेड श्री संतोष कुमार ने बताया कि बिहार और देश के पुर्वांचल भाग में इस महापर्व की महिमा और आस्था के मद्देनजर अपनी सक्रिय भूमिका और भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में स्वीगी द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उन सभी छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना है जो इस महापर्व पर सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं। संतोष कुमार ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व है जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव की आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैंे। उन्होंने इस महापर्व पर सभी बिहारवासियों को स्वीगी की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी और इस पर्व को सबके साथ मिलजुलकर मनाने की अपील की। छठ सामग्री वितरण में पटना की स्वीगी टीम ने अपनी सराहनीय योगदान देते हुए व्रतियों को सामग्री उपलब्ध कराई