अक्षरा सिंह ने अरविंद अकेला कल्लू संग रचाया ब्याह , फोटो हुआ वायरल
भोजपुरी की सुपर हिट अदाकारा अक्षरा सिंह इन दिनों फिर से चर्चा के केंद्र में है और इस बार किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि अपनी शादी की वजह से । सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो की माने तो अक्षरा सिंह ने युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू संग सात फेरे ले लिए हैं ।ना – ना करते आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गई। अक्षरा ने सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के साथ सात फेरे ले लिये हैं, जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है और सोशल मीडिया में दोनों को खूब बधाईयां भी मिलने लगी। जब इसके बारे में तहक़ीक़ात हुई तो पता चला की अक्षरा – कल्लू की शादी की वायरल फोटो में सच्चाई बस इतनी है कि दोनों ने निर्देशक चंदन उपाध्याय व निर्माता आशुतोष कुमार सिंह की आने वाली फिल्म के सेट पर शादी की है, जो देखने में रियल लग रहा है। चंदन उपाध्याय इन दिनों अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू को लेकर एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम है – ‘शुभ घड़ी आयो’। यह तस्वीर इसी फिल्म के सेट की है। इस फिल्म को लेकर दोनों बेहद एक्साइटेड हैं, क्योंकि दोनों के एक दूसरे के साथ सोलो वाली यह पहली फिल्म है।जबकि इस फ़िल्म का प्रचार प्रसार -उदय भगत और अखिलेश सिंह कर रहे है